बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मार्ग पर पानापुर चौक के निकट बुधवार की देर रात चार वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इससे कुछ देर के लिए एसएच-93 पर जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. चालकों को मामूली चोट आयी है. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया,
तब जाकर यातायात चालू हुआ. जानकारी के अनुसार, हाजीपुर-महनार मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह तीव्र गति से आ रहे ट्रैक्टर का चक्का अचानक आवाज कर फट गया. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो में ठोकर मार दी व उसके पीछे आ रही मारुति व बोलेरो में टक्कर हो गयी. टक्कर होने के कारण तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. हालांकि बोलेरोचालक गाड़ी सहित भाग निकला. हादसा पानापुर दिलावरपुर शिव मंदिर के निकट हुई.