हाजीपुर : चिकित्सकों के संगठन भासा की बैठक में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रशांत के साथ की गयी मारपीट की घटना पर रोष प्रकट किया गया. गुरुवार को सदर अस्पताल के डीएस कार्यालय में भासा की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव डॉ आसमा परवीन,
जिला सचिव डॉ शशिभूषण प्रसाद, बीएसडी हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के प्रधान महासचिव डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान, डॉ अनिल शर्मा, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ एसके दिवाकर, डॉ तौसीफुल हक, डॉ प्रणय पुंज आदि ने भाग लिया. बैठक में चिकित्सकों पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गयी. डॉक्टरों को पूर्ण सुरक्षा देने और सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से मारपीट के मामले में दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गयी. संगठन की ओर से इन मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.