हाजीपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शादी मे आये एक युवक की नदी में नहाने के क्रम में नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक 30 वर्षीय दीपक कुमार मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना के राज कुमार सिंह का पुत्र था. जानकारी के अनुसार जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक दोस्त की शादी में आये दीपक कुमार बुधवार की सुबह अपने कुछ दोस्त के साथ गांव के समीप ही एक घाट पर नहाने गया था.
जहां नहाने के क्रम में पानी के तेज बहाव में नदी में डूब गया. इधर युवक की नदी में डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घाट पर पहुंची. जहां स्थानीय लोगों एवं जाल डाल कर युवक को नदी से निकाले को काफी प्रयास किया गया. मगर उसका कोई पता नहीं चल सका.