19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध के खिलाफ प्रदर्शन

भगवानपुर : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की प्रखंड इकाई के सदस्यों ने भगवानपुर थाना अंतर्गत बढ़ती अापराधिक घटनाओं एवं पुलिस प्रशासन की कमजोर कार्रवाई के खिलाफ भगवानपुर थाने पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद लोगों ने एक ज्ञापन भी थाना को सौंपा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भगवानपुर थाना कांड संख्या 45/017 […]

भगवानपुर : अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की प्रखंड इकाई के सदस्यों ने भगवानपुर थाना अंतर्गत बढ़ती अापराधिक घटनाओं एवं पुलिस प्रशासन की कमजोर कार्रवाई के खिलाफ भगवानपुर थाने पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद लोगों ने एक ज्ञापन भी थाना को सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भगवानपुर थाना कांड संख्या 45/017 एवं पिछले दिनों थाना क्षेत्र के गोढ़िया चमन गांव निवासी लीची व्यवसायी कैलाश पासवान उर्फ टुनटुन पासवान के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
थाने को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि सूबे की गिरती कानून व्यवस्था से व्यापक जनता खासकर कमजोर वर्ग एवं महिलाओं में भय व्याप्त है. भगवानपुर थाना के उपरोक्त दोनों घटनाओं के अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. साथ ही अपराधी बेखौफ बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम घूमते रहते हैं. दोनों घटनाओं में घटना के महीनों बाद आज तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे आमजन खास कर महिलाओं में भय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें