Advertisement
बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी, रेफर
हाजीपुर : स्थानीय कौनहारा घाट पर बुधवार को एक निजी कंपनी के गार्ड को कुछ बदमाश युवकों ने तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने नगर थाने को सूचना दी और आनन-फानन में घायल गार्ड को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में घायल गार्ड का प्राथमिक उपचार किया गया. उसकी गंभीर […]
हाजीपुर : स्थानीय कौनहारा घाट पर बुधवार को एक निजी कंपनी के गार्ड को कुछ बदमाश युवकों ने तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने नगर थाने को सूचना दी और आनन-फानन में घायल गार्ड को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में घायल गार्ड का प्राथमिक उपचार किया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना सुबह आठ बजे से पूर्व की बतायी जाती है. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायल गार्ड श्याम बाबू पासवान का बयान दर्ज किया.
उसके बाद पुलिस ने आरोपितों के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान एक आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा. वहीं शेष आरोपित फरार हैं. जानकारी के अनुसार गार्ड का एक मकान कौनहारा घाट मोहल्ला और पैतृक मकान नगर के हेलाबाजार मोहल्ले में स्थित है. कौनहारा घाट पर सीढ़ी निर्माण का कार्य एक निजी कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. गार्ड श्यामबाबू उसी कंपनी में कार्यरत है.
मुख्य आरोपी के छोटे भाई को घाट पर शौच करने से रोका था : कौनहारा घाट के स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर हो रही चर्चा से जानकारी मिली कि बुधवार की सुबह नखास मोहल्ला निवासी नगीना सहनी के पुत्र मनीष के छोटे भाई को गार्ड ने घाट पर शौच करने से रोका था.
छोटे भाई ने इसकी शिकायत अपने घरवालों से कर दी. उसके बाद नगीना सहनी का पुत्र मनीष, अजय सहनी सहित पांच-छह अन्य लोग घाट पर पहुंचे और गार्ड से विवाद करने लगे. अन्य सभी आरोपित भी नगर के नखास मोहल्ले के ही रहने वाले हैं. घायल गार्ड ने पुलिस को बताया कि मनीष ने उक्त गार्ड को तीन गोलियां मार दी. इसके बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गये. गार्ड को पेट में दो गोली मारी गयी और शरीर के पिछले हिस्से में एक गोली मारी. घटना की जानकारी गार्ड के परिजनों ने नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने नखास मोहल्ले में आरोपितों के घरों पर छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में अजय सहनी को पुलिस ने धर दबोचा और शेष आरोपित फरार हो गये.गार्ड सीढ़ी निर्माण को लेकर किये गये सामग्री भंडारण की सुरक्षा में तैनात था. हालांकि घायलावस्था में सदर अस्पताल में गार्ड ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपितों को उसने निर्माण सामग्री के समीप जाने से रोका था. उसी के बाद हुए विवाद में उसे गोली मारी गयी. इस मामले में नगर थाने में अजय सहनी ,मनीष सहनी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल गार्ड हेलाबाजार निवासी रामप्रसाद पासवान का पुत्र है. वह दस वर्षों से कौनहारा घाट स्थित अपने निजी मकान में रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement