25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस में आतिफ, कॉमर्स में रिशांगी टॉप

हाजीपुर : मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर के नतीजों में जिले से विज्ञान विषय में हाजीपुर शहर निवासी छात्र आतिफ जुबैर को टॉपर होने का गौरव हासिल हुआ जबकि कॉमर्स विषय से छात्रा रिशांगी राज जिले में टॉप पर रही. विज्ञान विषय से जिले में टॉप करने वाले छात्र […]

हाजीपुर : मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी इंटर के नतीजों में जिले से विज्ञान विषय में हाजीपुर शहर निवासी छात्र आतिफ जुबैर को टॉपर होने का गौरव हासिल हुआ जबकि कॉमर्स विषय से छात्रा रिशांगी राज जिले में टॉप पर रही. विज्ञान विषय से जिले में टॉप करने वाले छात्र आतिफ स्थानीय जीए इंटर स्कूल के छात्र रहे हैं. उधर कॉमर्स विषय से जिले में टॉप पर रही छात्रा रिशांगी डॉ. रामबालक राय कॉलेज की छात्रा रही है. जिले में विज्ञान विषय से द्वितीय स्थान आरएन कॉलेज के छात्र सत्यदेव राज ने प्राप्त किया. विज्ञान से तृतीय स्थान चौरसिया राज किशोर कॉलेज हाजीपुर की छात्रा स्वेता सिंह ने प्राप्त किया.
उधर कॉमर्स विषय से द्वितीय स्थान हरेकृष्ण सिंह माध्यमिक स्कूल हसनपुर के छात्र सूरज कुमार वर्मा को हासिल हुआ और तृतीय स्थान पर स्थानीय टाउन हाई स्कूल की छात्रा कंचन कुमारी काबिज रही. विज्ञान से टॉप करने वाले आतिफ को कुल 410 अंक प्राप्त हुये जबकि कॉमर्स विषय से जिले में टॉप करने वाली छात्रा रिशांगी को 361 अंक हासिल हुये.
जिले में दो छात्रों को समान अंक मिलने से रहे चौथे स्थान पर : जिले में दो छात्रों को समान अंक (391) मिलने से दोनों चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहे. उक्त दोनों छात्र विज्ञान विषय से परीक्षा में सम्मिलित हुये थे. एनएन कॉलेज सिंघारा के छात्र रंजन कुमार एवं वैशाली केंद्रीय राजेश्वर सिंह माध्यमिक स्कूल अंदरकिला हाजीपुर के छात्र गौतम लाल दोनों को 391 अंक मिलने से वे दोनों जिले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें