10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेन तोड़ा, तो एक हजार का जुर्माना

कवायद. गांधी सेतु पर बेलगाम वाहनचालकों पर लगाम की तैयारी आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े होने से उत्पन्न हो जा रही है जाम की समस्या हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों को निर्बाध चलाने और लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने […]

कवायद. गांधी सेतु पर बेलगाम वाहनचालकों पर लगाम की तैयारी

आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े होने से उत्पन्न हो जा रही है जाम की समस्या
हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों को निर्बाध चलाने और लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने नयी पहल शुरू की है. विभाग ने सेतु पर वाहनों को लेन में चलाने के लिए डिमार्केशन लाइन खींच दी गयी है. अब कोई भी वाहन सेतु पार करने के दौरान अपने लेन में ही चलेंगे. लेन तोड़ने वाले वाहनों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पकड़े जाने पर संबंधित चालकों से एक हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जायेगा. सोमवार को सेतु के पूर्वी लेन पर मार्किंग कर रहे एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि प्रथम चरण में यह व्यवस्था पूर्वी लेन में की जा रही है.
सेतु के पश्चिमी लेन में कई स्थानों पर सड़क जर्जर की स्थिति में है. इसके कारण पश्चिमी लेन में फिलवक्त डिमार्केशन लाइन खींचे जाने का आदेश नहीं मिला है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो आगे निकलने की होड़ में बेलगाम वाहनचालक लेन बदल दे रहे हैं. खासकर माल वाहक वाहनों के चालक मौका मिलते ही लेन तोड़ कर आगे निकाल लेते हैं और फिर जगह मिलने पर अपने लेन में वाहन को लाने का प्रयास करते हैं. इस क्रम में वाहन आड़े-तीरछे खड़े हो जाते हैं, जिससे पीछे से आने वाले छोटे वाहन भी जगह नहीं मिलने पर आगे नहीं निकल पाते हैं और जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस प्रकार की जाम की समस्या ज्यादातर शाम ढलने के बाद हो जाती है. इसी को लेकर लेन डिमार्केशन का कार्य शुरू किया गया है, ताकि वाहनचालक लेन में गाड़ी चलाएं. इससे जाम लगने की समस्या दूर हो जायेगी.
गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर मार्किंग का कार्य शुरू
सेतु पर लगे जाम में फंसे सैकड़ों वाहन
गांधी सेतु पर सोमवार की सुबह से ही जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. शाम पांच बजे जाम काफी भयावह हो गयी. स्थिति ऐसी हो गयी कि हाजीपुर साइड में पाया संख्या एक से 12 के बीच पूर्वी लेन में बने वन-वे में वाहन कछुए की चाल में सरकते दिखे. यही हाल पटना साइड में पाया संख्या 39 से 46 के बीच देखा गया. सबसे ज्यादा भयानक स्थिति पाया संख्या 13 से लेकर 24 के बीच देखी गयी. जाम की स्थिति ऐसी थी कि चार पहिया वाहन तो क्या, बाइक चालक भी आगे नहीं निकल पर रहे थे. बाइक चालक जान जोखिम में डाल कर सेतु के फुटपाथ से हाजीपुर की ओर निकलते दिखे. सेतु जाम का असर हाजीपुर-पटना मार्ग पर दिखा. पाया संख्या एक से लेकर पासवान चौक तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. हालांकि तैनात पुलिस के जवान वाहनों को आगे निकालने के लिए मशक्कत करते दिखे. वन-वे लेन में होमगार्ड के जवान वाहनों को आगे बढ़ाने के लिए चालकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे. कोनहारा मोड़ पर दो पुलिस पदाधिकारी और चार होमगार्ड के जवान कोनहारा बाइपास से आने वाले वाहनों को सेतु के पूर्वी लेन में जाने वाले वाहनों के लिए पटना की ओर से आने वाले वाहनों को रोककर निकालने का प्रयास कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें