हाजीपुर : जिला जदयू ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर रिपोर्ट कार्ड जारी कर मोदी सरकार की विफलताएं गिनायी. तीन साल – बुरा हाल शीर्षक से रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए जदयू विधान पार्षद एवं जिले के संगठन प्रभारी सीपी सिन्हा ने कहा कि युवाओं, किसानों और गांव- गरीबों को झांसे मे लाकर सत्ता हासिल करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने आम जनता से किये अपने सारे वायदे भुला दिये.
महंगाई, आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसने में विफल नरेंद्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल में चौतरफा बुरा हाल है. शहर के सिनेमा रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा ने की. जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों, प्रखंडों के अध्यक्ष एवं प्रभारियों की इस बैठक में सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की गयी.पांच जून तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त कर लेने का निर्णय लिया गया.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय योजना, पूर्ण नशाबंदी, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जागरूकता अभियान तेज करने की बात कही गयी. मौके पर प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, विजय कुमार सहनी, अरविंद कुमार राय, राधेश्याम सिंह, रामजी सिंह, कमलेश राय, हरिहर सहनी, महेंद्र राम, अजित किशोर नारायण, प्रिंस कुमार शर्मा, योगेंद्र शर्मा, प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि समेत अन्य नेताओं ने विचार प्रकट किये.