13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,400 किलो महुआ जावा जब्त

सफलता. 52 ड्रमों में छिपा कर रखा गया था महुआ देशी शराब बनाने की 12 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त 150 लीटर तैयार देशी शराब की गयी जब्त हाजीपुर/बिदुपुर : रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारे में शनिवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी. एसपी के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने […]

सफलता. 52 ड्रमों में छिपा कर रखा गया था महुआ

देशी शराब बनाने की 12 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
150 लीटर तैयार देशी शराब की गयी जब्त
हाजीपुर/बिदुपुर : रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारे में शनिवार की अहले सुबह छापेमारी की गयी. एसपी के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान झाड़ियों की आड़ में संचालित एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इन भट्ठियों के समीप से टीम ने प्लास्टिक के 52 ड्रमों में रखा दस हजार 400 किलो महुआ जावा बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया. 150 लीटर तैयार देशी शराब को जब्त की गयी.
पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई से देशी शराब के भट्ठियों के संचालकों में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज नदी के रास्ते भागने में सफल हो गये, जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
टीम में उत्पाद पुलिस और चार थानों की पुलिस थी शामिल : एसपी के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी थी. टीम का नेतृत्व एसपी राकेश कुमार स्वयं कर रहे थे. टीम में उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार, एएसपी रशीद जमां, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार सहाय, अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार और सिद्धार्थ कुमार, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनिश कुमार, जुड़ावनपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, राघोपुर के थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल, रुस्तमपुर ओपी के प्रभारी अजय कुमार, सैप और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
सुकुमारपुर में पहले भी बरामद हुयी थी महुआ जावा : शनिवार की अहले सुबह सुकुमारपुर में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गयी छापेमारी में बरामद प्रचुर मात्रा में बरामद महुआ जावा कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी उत्पाद विभाग द्वारा दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था. उस समय भी तैयार देशी शराब और काफी मात्रा में महुआ जावा बरामद कर मौके पर बहा कर नष्ट किया गया था.
पुलिस की भनक लगते ही नदी के रास्ते फरार हुए धंधेबाज
क्या कहते हैं अधिकारी
शुक्रवार की रात जिले में शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया था. इसी कड़ी में रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गयी. एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. दस हजार 400 लीटर महुआ जावा को मौके पर नष्ट किया गया. 150 लीटर तैयार देशी शराब को जब्त की गयी.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें