28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवार की नोक पर एक लाख की लूट

दो अपराधियों ने घर में घुस कर घटना को दिया अंजाम हाजीपुर : नगर के गांधी चौक के समीप शनिवार की आधी रात एक गृहिणी से तलवार की नोक पर करीब एक लाख के जेवरातों की लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. गृहिणी अपनी तीन वर्षीया पुत्री माही के साथ सो रही थी. […]

दो अपराधियों ने घर में घुस कर घटना को दिया अंजाम
हाजीपुर : नगर के गांधी चौक के समीप शनिवार की आधी रात एक गृहिणी से तलवार की नोक पर करीब एक लाख के जेवरातों की लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. गृहिणी अपनी तीन वर्षीया पुत्री माही के साथ सो रही थी. दुस्साहसी अपराधियों ने पहले घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़ी फिर घर में घुस कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. तीन वर्षीया माही की गरदन पर तलवार रख महिला को भयभीत किया और उसके शरीर पर पहने गये गहनों को लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब दो बजे गांधी चौक के समीप सुलभ शौचालय के ठीक सामने पशुपतिनाथ चौधरी के मकान में अपराधी घुसे थे.
पहले अपराधियों की मंशा चोरी करने की थी. गृहस्वामी की पत्नी कलावती देवी मकान के निचले हिस्से में स्थित कमरे में सो रही थी. उनकी पुत्र वधू व माही की मां उपरी तल्ले के एक कमरे में माही के साथ सो रही थी. चोरी करने की नियत से पहले तो अपराधियों ने मकान के विभिन्न हिस्सों की तलाशी ली. फिर उसके बाद पूजा घर में रखे दो तलवार लेकर माही की मां के कमरे में घुसे और फिर घटना को अंजाम दिया. इस बीच महिला से उसकी मोबाइल भी छीन लिये. अलमारी की चाबी लेकर लॉकर तोड़ने का प्रयास भी किया. कमरे में अपराधियों की हरकतों की आवाज मिलने के बाद माही की मां की नींद खुली थी.
लूट की शिकार हुई महिला के पति गुलशन कुमार, जो श्री चौधरी के सबसे बड़े पुत्र हैं, वे घटना के वक्त अपने स्थानीय शाही कॉलोनी स्थित आवास पर थे. अपराधी माही के चाचा नवनीत के बैग से कुछ कागजात एवं करीब पांच हजार नकद भी अपने साथ ले गये. घटना के वक्त सबसे छोटा भाई गौरव अपनी मां के कमरे में सो रहा था. घटना के बाद महिला के देवर नवनीत कुमार ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया. उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला, परिजनों एवं पड़ोसियों से पूछताछ की.
पीड़ित महिला के ससुर हैं रेलकर्मी
जिस महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उसके ससुर रेलकर्मी हैं. महिला ने बताया कि उसका मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन एवं झुमका अपराधी अपने साथ ले गये. इनकी कीमत करीब एक लाख के करीब बतायी गयी है. मकान के पीछे रेल ट्रैक है. इसलिए परिजनों का अनुमान है कि अपराधी उसी ओर से आकर घर में घुसे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें