9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हास्य कवि सम्मेलन आज

अक्षयवट राय स्टेडियम में होगा कार्यक्रम हाजीपुर : गंगा गंडक के संगम पर बसे हाजीपुर शहर में सोमवार की शाम बहेगी हास्य रस की गंगा. नगरवासियों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब खुलेगा हास्य का पिटारा. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सोमवार आठ मई को हंसी की फुलझड़ियां छूटेंगी. मौका होगा […]

अक्षयवट राय स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

हाजीपुर : गंगा गंडक के संगम पर बसे हाजीपुर शहर में सोमवार की शाम बहेगी हास्य रस की गंगा. नगरवासियों को उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब खुलेगा हास्य का पिटारा. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सोमवार आठ मई को हंसी की फुलझड़ियां छूटेंगी. मौका होगा प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन का. कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवियों द्वारा कविता के नव रसों की जीवंत प्रस्तुति की जायेगी. इस अवसर पर मुंबई के मशहूर हास्य कवि दिनेश बाबरा, अशोक सुंदरानी, पद्मिनी शर्मा, अशोक चारण, विकास बौखल जैसी नामचीन हस्तियां हास्य रस की सरिता बहायेंग. इसमें श्रोता डुबकी लगायेंगे.

कवि सम्मेलन का आयोजन सोमवार की संध्या छह बजे होगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, विधान पार्षद सुबोध कुमार, सांसद अजय निषाद, सांसद नित्यानंद राय, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, वैशाली विधायक राजकिशोर सिंह, लालगंज विधायक राजकुमार साह, महनार विधायक उमेश कुशवाहा, पातेपुर विधायक प्रेमा चौधरी समेत अन्य गण्यमान्य लोग कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये हैं. नगर के उद्योगपति, व्यवसायी, साहित्यकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, संस्कृतिकर्मी समेत हजारों श्रोता हास्य कवि सम्मेलन का आनंद उठायेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. कवि सम्मेलन को लेकर जिलावासियों की उत्सुकता बनी हुई है.

कार्यक्रम के ये हैं प्रायोजक

वास्तु विहार के सहयोग से जिले में आयोजित प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक हैं विधान पार्षद सुबोध कुमार. सह प्रायोजकों में हैं चंदामामा मोटर्स, मेसर्स अलंकार, सोनी अलंकार कॉम्प्लेक्स एवं ओएससि रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल, हाजीपुर.

अन्य प्रायोजकों में श्री पातालेश्वर ज्वेलरी एंड कंपनी, गणपति ट्रेडर्स, संत पॉल्स हाइस्कूल, माउंट लिटरा जी स्कूल, डीपीएस, हाजीपुर, शुकदेव मुखलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय, हाजीपुर, परफेक्शन आइएएस, हाजीपुर, आदर्श इमरजेंसी एंड ट्रामा हॉस्पिटल, हाजीपुर, इंडियन पब्लिक स्कूल, पासवान चौक, हाजीपुर, स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान, हाजीपुर, सीआरके बीएड कॉलेज, हाजीपुर, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय यादव, एसबीएम, पटना एवं केसीआइ, राजापाकर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें