दुखद. सलहा-महनार पथ पर हुआ हादसा, विरोध में सड़क जाम
Advertisement
बाइकों की टक्कर में एक की मौत
दुखद. सलहा-महनार पथ पर हुआ हादसा, विरोध में सड़क जाम देसरी : सलहा-महनार पथ पर सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर पोहियारी में शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के जावज वार्ड संख्या पांच के निवासी 50 वर्षीय हरेंद्र राय के […]
देसरी : सलहा-महनार पथ पर सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर पोहियारी में शुक्रवार को दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के जावज वार्ड संख्या पांच के निवासी 50 वर्षीय हरेंद्र राय के रूप में हुई. वह बाइक से अपने घर से सलहा चौक की ओर जा रहा था. उसी बीच सलहा की ओर से महनार की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने चालक हरेंद्र राय के बाइक में धक्का मार दिया और तेज गति से महनार की ओर भाग गया.
धक्का लगते ही हरेंद्र राय सड़क पर गिर कर जख्मी हो गये. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. घायल व्यक्ति उठा कर देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना उसके परिजन एवं सहदेई ओपी की पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव को लेकर मृतक के घर जावज चले गये थे.
आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क : घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ला एवं खाट रख कर जाम कर दिया था. सूचना मिलते ही सहदेई ओपीध्यक्ष सुजीत कुमार और देसरी थानाध्यक्ष बवन बैठा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क पर रखे बांस-बल्ला को हटवाया एवं घटना की जानकारी ली. ओपी एवं थाना अध्यक्ष ने मृतक के घर जावज जाकर परिजनों एवं ग्रामीणों से बयान लिया. पुलिस के द्वारा काफी समझाने के बाद भी ग्रामीण शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. शव का अंतिम संस्कार महनार घाट ले जाकर कर दिया.
हरेंद्र राय की मौत होने से परिवार के लोग काफी सदमे में हैं. पत्नी जयावती देवी एवं पुत्री का रो-रो के बुरा हाल हो गया है. मृतक को दो पुत्री और दो पुत्र है. वह खेती कर के अपने घर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement