19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में छह टेंपो सवार घायल

दुर्घटना. हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर ट्रक व टेंपो में टक्कर लालगंज : सोमवार की दोपहर हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के रेपुरा पावर हाउस चौक के पास ट्रक एवं टेंपो में हुई टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल घटारो निवासी रामप्रीत पासवान की पत्नी सोनी देवी का इलाज लालगंज […]

दुर्घटना. हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर ट्रक व टेंपो में टक्कर

लालगंज : सोमवार की दोपहर हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के रेपुरा पावर हाउस चौक के पास ट्रक एवं टेंपो में हुई टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल घटारो निवासी रामप्रीत पासवान की पत्नी सोनी देवी का इलाज लालगंज के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना तब हुई, जब पैसेंजर से भरा टेंपो लालगंज से हाजीपुर की ओर जा रहा था. टेंपो चालक पावर हाउस चौक पर एक पैसेंजर को उतारने लगा.
इसी बीच हाजीपुर से आ रहे ट्रक ने एक हाइवा से ओवरटेक करने के क्रम में टेंपो को धक्का मार दिया. इससे टेंपो पलट गयी और उस पर सवार यात्री घायल हो गये. हालांकि उस वक्त ट्रक की स्पीड काफी कम था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद पांच घायलों को घर भेज दिया गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल सोनी देवी का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
वहीं घटना के बाद हाइवा चालक भी हाइवा लेकर भाग निकला, जबकि ट्रक चालक व उपचालक ट्रक को छोड़ फरार हो गये. सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले थाने ले गयी. हालांकि समाचार प्रेषण तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था.
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक-खलासी फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें