31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब नहीं पीने पर कर दी भोलू की हत्या

दुखद . विकास ने तिलक समारोह में बुलाया था मृतक के पिता ने प्राथमिकी में आठ लोगों को किया नामजद पटेढ़ी बेलसर : शराब पीने से इनकार करने पर भोलू की हत्या की गयी. बेलसर ओपी क्षेत्र के बेलवर गांव के सोनारपट्टी में तिलक कार्यक्रम के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार […]

दुखद . विकास ने तिलक समारोह में बुलाया था

मृतक के पिता ने प्राथमिकी में आठ लोगों को किया नामजद
पटेढ़ी बेलसर : शराब पीने से इनकार करने पर भोलू की हत्या की गयी. बेलसर ओपी क्षेत्र के बेलवर गांव के सोनारपट्टी में तिलक कार्यक्रम के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को उक्त गांव में तिलक-फलदान के कार्यक्रम के दौरान शराब पार्टी चल रही थी. इसका रविजीत कुमार उर्फ भोलू ने विरोध किया. विरोध करने पर आरोपितों ने धारदार हथियार से उसे बेरहमी से काट डाला. परिजनों ने आनन-फानन में उसे मुजफ्फरपुर के किसी निजी अस्पताल में भरती कराया,
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता अमोद सिंह ने बेलसर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें जगनारायण साह के दामाद श्याम साह, विशाल कुमार, विकास कुमार,सुरेंद्र साह,अनिल साह,रामनाथ साह ,रवींद्र साह तथा सबिंद्र साह को नामजद अभियुक्त बनाया है. मृतक के पिता ने आवेदन में कहा है कि शनिवार की सुबह विकास उसके पुत्र भोलू को घर से बुला कर ले गया. विकास का रविवार को फलदान था. अपराह्न तीन बजे उसका पुत्र घर लौट आया. शाम चार बजे विकास ने फोन कर फिर उसे बुलाया. भोलू जब वहां पहुंचा तो शराब परोसी जा रही थी. शराब पीने और पिलाने से मना करने पर आरोपितों ने उसे जगह-जगह काट डाला. बेलसर पुलिस ने आरोपित के घर से शराब भी बरामद की है. ओपी अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
शराब पीने और पिलाने का किया था विरोध
बेलवर गांव देर रात तक पुलिस छावनी में तब्दील
भोलू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शनिवार की देर रात भोलू की मौत की खबर फैलते ही बेलवर गांव पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया.जातीय संघर्ष की आशंका से कई थानों की पुलिस गांव में कैंप करती रही. भोलू स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है.महिला गांव के जगनारायण साह की पुत्री प्रियंका देवी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं रविवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम के बाद बेलवर लाया गया, जहां परिजनों की चीख-पुकार से माहौल मातमी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें