पीड़ित महिला ने छह पर लगाया मारपीट व छेड़खानी का आरोप
Advertisement
मीरगंज में बहनों को घसीट कर की िपटाई, केस दर्ज
पीड़ित महिला ने छह पर लगाया मारपीट व छेड़खानी का आरोप मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के तुरहा टोला में पुरानी रंजिश के दौरान महिला और उसके बहन की बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़ित महिला ने गांव के ही छह लोगों पर घर के पास सड़क पर घसीट-घसीट कर पिटाई करने का आरोप लगाया […]
मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के तुरहा टोला में पुरानी रंजिश के दौरान महिला और उसके बहन की बेरहमी से पिटाई की गयी. पीड़ित महिला ने गांव के ही छह लोगों पर घर के पास सड़क पर घसीट-घसीट कर पिटाई करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना के बाद से आरोपित सभी गांव छोड़ कर फरार हैं. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि खेत से घर पर पहुंचते ही गांव के बुलेट साह सहित छह लोगों ने घेर लिया. बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटने लगे. विरोध करने पर छेड़खानी की गयी. वहीं बचाने के लिए छोटी बहन आयी, तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया. घटना के बाद पीड़ित महिलाओं को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भरती कराया.
उधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घायल महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी शुरू कर दी है. मीरगंज के थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस घटना की जांच करने के बाद किसी भी हाल में दोषियों को नहीं छोड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement