29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगे जाम से हलकान रहे लोग

समस्या. वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को होती है परेशानी हाजीपुर शहर के लोगों की नियति बना जाम हाजीपुर : नगर की विभिन्न सड़कों पर शनिवार को यात्रियों एवं राहगीरों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पैदल यात्रियों का भी चलना मुश्किल हो रहा था. शनिवार को रुक-रुक कर […]

समस्या. वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को होती है परेशानी

हाजीपुर शहर के लोगों की नियति बना जाम
हाजीपुर : नगर की विभिन्न सड़कों पर शनिवार को यात्रियों एवं राहगीरों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पैदल यात्रियों का भी चलना मुश्किल हो रहा था. शनिवार को रुक-रुक कर नगर की सड़कों पर लगे जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि नगर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम ने उन्हें परेशान कर रखा है. वे अपने गंतव्य तक घर से जब निकलते हैं, तो उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए घंटों सड़क पर वाहनों की गुत्थम-गुत्थी के बीच मशक्कत करनी पड़ती है. लोगों ने शनिवार को नगर की विभिन्न सड़कों पर लगे जाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
जाम का सामना करना अब हाजीपुर शहर के लोगों की नियति बन चुकी है. जाम की समस्या दूर करने को लेकर प्रशासन व नगर पर्षद की ओर से भी कई बार प्रयास किये गये, लेकिन उन प्रयासों का नगर की सड़कों पर लगने वाले जाम पर कोई असर नहीं पड़ा. प्रत्येक दिन नगर की सड़कों पर वाहन चालकों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली छात्र-छात्राओं को भी समय पर विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है. शनिवार को नगर की विभिन्न सड़कों पर लगा जाम नगर के लोगों के लिए कोई नयी बात नहीं है. आये दिन लगने वाले जाम से नगरवासी एवं ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय में आने वाले लोग अब परेशान हो चुके हैं.
कचहरी रोड एवं गांधी चौक पर आये दिन लगता है जाम : नगर के स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों का कहना है कि नगर की सड़कों पर अक्सर लगने वाला जाम अब नगर के लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने एवं लेन ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों में जागरूकता नहीं होने के कारण अक्सर नगर की सड़कों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.
लेन ड्राइविंग की समझ नहीं
सड़क पर नियमों की अनदेखी कर चलने से अक्सर जाम लगता है. जिला प्रशासन एवं यातायात नियंत्रण विभाग की ओर से जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर अक्सर पहल की जाती रही है. लेन ड्राइविंग की समझ नहीं होने के कारण वाहन चालक सड़क पर मनमानी करते है. इससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
राजेश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें