हाजीपुर : बैंक का अधिकारी बन कर उचक्कों ने एक व्यक्ति के खाते से 41 हजार रुपये उड़ा लिये. इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ, जब खाताधारी बैंक में रुपये की निकासी करने पहुंचे थे. इस संबंध में सदर थाना क्षेत्र के चाणक्य कॉलोनी निवासी आनंद कुमार के बयान पर गुरुवार को सदर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
आनंद कुमार के मोबाइल पर बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन किया. उसने अपने को एसबीआइ का अधिकारी होने और एटीएम बंद होने की स्थिति में रिनुयल करने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर और पिनकोड की जानकारी हासिल कर ली. गुरुवार को आनंद कुमार बैंक में पहुंच कर शाखा प्रबंधक से मिले और अपना एटीएम बंद होने और फोन किये जाने की घटना की जानकारी दी. प्रबंधक ने जब उनके खाते का स्टेटमेंट निकाला, तो पाया कि उनके खाते से 41 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इसके बाद प्रबंधक ने उनके खाते को फ्रिज कर दिया.