पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हाजीपुर सदर अस्पताल
Advertisement
दहेज के लिए युवती की हत्या
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हाजीपुर सदर अस्पताल बिदुपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव में एक और युवती दहेज के लिए मार दी गयी. दो लाख रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित एवं मारपीट कर युवती की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृत युवती चंचला देवी के […]
बिदुपुर : राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव में एक और युवती दहेज के लिए मार दी गयी. दो लाख रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित एवं मारपीट कर युवती की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृत युवती चंचला देवी के पिता फतुहा थाने के कृपाल टोला निवासी मुंशी लाल राय ने राघोपुर थाने के रामपुर श्यामचंद ग्राम के प्रमोद राय, सहवीर राय, उषा देवी एवं एक अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि वर्ष 2015 में लगभग पांच लाख रुपये के जेवर एवं फर्नीचर आदि उपहार स्वरूप देकर पुत्री चंचल कुमारी की शादी प्रमोद राय के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद बिजनेस के लिए दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग उक्त लोगों द्वारा की गयी.
रुपये नहीं देने पर उनकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा, जिसकी जानकारी उनकी पुत्री हमेशा दिया करती थी. गत एक महीने से रुपये के लिए दबाव बनाने लगे और नहीं देने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडा से पीट-पीट कर पुत्री की हत्या कर दी, जिसकी जानकारी जैसे ही लगी घर पहुंच कर देखा कि पुत्री की हत्या कर पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement