राजापाकर : थाना क्षेत्र के बरियारपुर पंचायत के बरियारपुर गांव में बीते मंगलवार की शाम ताड़ के पेड़ से गिर कर एक 30 वर्षीय घायल युवक की सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक अनरजीत पासवान बरियारपुर गांव के हरेंद्र पासवान का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम युवक पेड़ से ताड़ी उतारने गांव के एक स्थान पर गया था. वह स्थान सड़क से कुछ दूरी पर था. ताड़ी उतारने के क्रम में युवक पेड़ से गिरा और काफी देर तक वहीं पड़ा कराहता रहा.
काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने देर शाम उसकी खोज बीन शुरू की. इसी बीच ताड़ के पेड़ के पास की सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर घायल युवक पर पड़ी. राहगीरों के शोर मचाने के बाद अन्य लोगों के अलावा उसके परिजन भी पहुंचे और उसे वहां से उठाकर आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल ले गये, लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसके बाद उसके परिजन उसे लेकर अपने घर लौट गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत युवक का परिवार काफी गरीब है. ताड़ी का व्यवसाय कर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था. युवक शादी शुदा था और उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का व एक लड़की है.