पटेढ़ी बेलसर : भगवानपुर अड्डा चौक पर सोमवार की अहले सुबह बरात से लौट रही मैजिक गाड़ी के पलट जाने से दुर्घटना में मौत के बाद बेलसर ओपी के बिरमा मठ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. इस घटना में दूल्हे के जीजा कैलाश महतो की घटनास्थल पर मौत की खबर जैसे ही मिली कि परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक रामविलास महतो का दामाद था. मैजिक गाड़ी से बरात से लौट रहे थे. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही सभी के परिवार वालों में चीख-पुकार मच गयी. सभी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. इस मनहूस खबर ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया.
कल तक जहां मंगल गीत हो रहे थे, वहां चीख-पुकार मची रही. जानकारी के अनुसार बिरमामठ गांव के रामविलास महतो के पुत्र चंदन की शादी हाजीपुर के रामभद्र निवासी सकलदेव महतो की पुत्री सुनीता से तय हुई थी. रविवार को बिरमा मठ गांव से शाम में बरात निकली. हाजीपुर के मंदिर में शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा दुल्हन और बराती लौट रहे थे.