21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में शरीक होने आये बहनोई की मौत से पसरा मातम

पटेढ़ी बेलसर : भगवानपुर अड्डा चौक पर सोमवार की अहले सुबह बरात से लौट रही मैजिक गाड़ी के पलट जाने से दुर्घटना में मौत के बाद बेलसर ओपी के बिरमा मठ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. इस घटना में दूल्हे के जीजा कैलाश महतो की घटनास्थल पर मौत की खबर जैसे ही मिली कि […]

पटेढ़ी बेलसर : भगवानपुर अड्डा चौक पर सोमवार की अहले सुबह बरात से लौट रही मैजिक गाड़ी के पलट जाने से दुर्घटना में मौत के बाद बेलसर ओपी के बिरमा मठ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. इस घटना में दूल्हे के जीजा कैलाश महतो की घटनास्थल पर मौत की खबर जैसे ही मिली कि परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक रामविलास महतो का दामाद था. मैजिक गाड़ी से बरात से लौट रहे थे. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही सभी के परिवार वालों में चीख-पुकार मच गयी. सभी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. इस मनहूस खबर ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया.

कल तक जहां मंगल गीत हो रहे थे, वहां चीख-पुकार मची रही. जानकारी के अनुसार बिरमामठ गांव के रामविलास महतो के पुत्र चंदन की शादी हाजीपुर के रामभद्र निवासी सकलदेव महतो की पुत्री सुनीता से तय हुई थी. रविवार को बिरमा मठ गांव से शाम में बरात निकली. हाजीपुर के मंदिर में शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा दुल्हन और बराती लौट रहे थे.

जैसे ही दरवाजे पर दुल्हन की गाड़ी पहुंची कि उसी वक्त पता चला कि बरात की एक गाड़ी भगवानपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गयी. सभी आनन-फानन में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. मृतक कैलाश महतो मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना के राम तुरहा गांव निवासी था. वह अपने साला के शादी में शामिल होने आया था. उसके दो पुत्र तथा दो पुत्री है. इस घटना में बिरमा मठ गांव के राजू महतो,जगदीश महतो, मनोज महतो, सुधीर कुमार, त्रिवेणी महतो तथा श्याम किशोर महतो गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें