गोरौल : एनएच 77 के गोढ़िया चौक के निकट मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही एक बोलेरो गाड़ी का चक्का फट गया, जिससे उक्त गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और थाना क्षेत्र के कटरमाला गोढ़िया चौक पर सब्जी मंडी के पास खड़े एक पिकअप वैन में जबरदस्त धक्का दे मारा. पिकअप पर सवार सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी मिथिलेश कुमार वर्मा के 47 वर्षीय पुत्र हरिभूषण के साथ-साथ बोलेरो का चालक सीतामढ़ी डुमरा निवासी लड्डूलाल साह गंभीर रूप जख्मी हो गये.
उक्त दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने राजकीय अस्पताल गोरौल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चालक की गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. वहीं दूसरे जख्मी को परिजनों ने इलाज के लिये कहीं अन्यत्र ले गये, जबकि इस दुर्घटना में स्थानीय तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें घटनास्थल से ही पीएमसीएच भेज दिया गया. बेलसर ओपी के कटारु गांव के पिकअप चालक रामबाबू राय, गोरौल थाना के कटरमाला निवासी रंजीत साह एवं इस्माइलपुर गांव के ठेला चालक मो. करीम शामिल हैं.