18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ एनएच किया जाम

आक्रोश. हादसे में दाे लाेगों की मौत का मामला, सड़क पर उतरे ग्रामीण सीओ, थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के समझाने से हटा जाम जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार देसरी : एनएच 103 पर सड़क दुर्घटना में दिलीप की मौत के बाद शव पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. […]

आक्रोश. हादसे में दाे लाेगों की मौत का मामला, सड़क पर उतरे ग्रामीण

सीओ, थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों के समझाने से हटा जाम
जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
देसरी : एनएच 103 पर सड़क दुर्घटना में दिलीप की मौत के बाद शव पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये. लोगों ने सहदेई ओपी क्षेत्र के अंधराबड़ के समीप शव को रखकर एनएच को जाम कर दिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मची रही. उत्तेजित लोगों ने वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही सहदेई के सीओ राजबहादुर प्रसाद गुप्ता, ओपी अध्यक्ष रामबाबू राम,
युवा राजद अध्यक्ष रविन राय, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय, जिला पार्षद जसवीर कुमार सिंह आदि जाम स्थल पर पहुंचे. सीओ ने मृतक के आश्रितों को आपदा विभाग द्वारा चार लाख रुपये मुहैया कराने का आश्वासन दिया. मुखिया सुनैना देवी ने मौके पर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत शव के दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये. पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए, तब जाकर इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सुचारु हो सका. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
मालूम हो कि गुरुवार की अहले सुबह हाजीपुर-जंदाहा एनएच 103 पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव के समीप टेंपो और इनोवा कार की टक्कर में टेंपो चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. इस घटना में टेंपो पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये थे. पटना में इलाज के दौरान सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी मुखलाल राम के 20 वर्षीय पुत्र दिलीप राम की मौत हो गयी. मृतक के बड़े भाई गणेश राम एवं उसके रिश्तेदार व जंदाहा थाना क्षेत्र बहसी निवासी रूपेश राम का इलाज पीएमसीएम में चल रहा है.
गुरुवार की सुबह हुई थी घटना, जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांगा मुआवजा
जनप्रतिनिधियों ने की मुआवजे की मांग
दिलीप राम की मौत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र राय, राजद नेता संजय राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष साकेश कुमार सिंह, सुधीर बाबा, लोजपा नेता चंदन यादव, संजार आलम आदि ने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और अन्य मुआवजा देने की मांग की है.
पांच भाइयों में तीसरा था दिलीप
मुखलाल राम के पांच पुत्रों में दिलीप तीसरा था. दूसरा पुत्र गणेश राम भी दुर्घटना में जख्मी है. दोनों अविवाहित हैं. दिलीप अपने दो भाइयों के साथ चेन्नई के त्रिपुर में मजदूरी करता था. वह अपने बड़े भाई एवं एक रिश्तेदार के साथ टेंपो से घर लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. दिलीप की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में एक युवक की मौत की खबर से मातम पसर गया. स्थानीय जनप्रतिनिधि और रिश्तेदार सांत्वना देने के लिए मुखलाल राम के घर पर पहुंचने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें