हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों को भी सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार है. केंद्र सरकार दिव्यांगों को वे सारी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी, जो सामान्य जन को प्राप्त है. सरकार द्वारा उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. समाज कल्याण एवं न्याय मंत्री गहलोत गुरुवार को नगर के अनामिका होटल में प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दो लाख 45 हजार दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जायेगा.
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान के इस कृत्य से पूरा देश आक्रोशित है. पाक की दादागिरी का माकूल जवाब दिया जायेगा. जाधव को बचाने के लिए भारत सरकार को जो भी करना होगा, वह करेगी. मौके पर भाजपा नेता डॉ. अजीत सिंह, राकेश कुमार सिंह, रणधीर सिंह, शिवशंकर चौहान, रोशन कुमार पप्पू, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.