मरम्मत. महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिमी लेन पर काम शुरू करने की कवायद
Advertisement
पाया एक से आठ तक वन-वे चले वाहन
मरम्मत. महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिमी लेन पर काम शुरू करने की कवायद हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिमी लेन पर काम शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर के बाद सेतु के पश्चिमी लेन में पाया संख्या एक से आठ […]
हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिमी लेन पर काम शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर के बाद सेतु के पश्चिमी लेन में पाया संख्या एक से आठ के बीच वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. इन आठ पायों के बीच पुलिस प्रशासन ने वन-वे-ट्रैफिक व्यवस्था की है. पटना से आनेवाले वाहनों को सेतु के पाया संख्या आठ के समीप लेन बदल कर पूर्वी लेन में बायीं तरफ से होकर निकाला गया. हाजीपुर की ओर से जानेवाले वाहनों को भी पूर्वी लेन से ही दायीं तरफ से निकाला गया. पटना से आनेवाले वाहनों का सेतु पर दबाव कम करने के लिए छोटे वाहनों को पीपा पुल से होकर जाने की व्यवस्था की गयी.रात में सेतु के पश्चिमी लेन में जाम नहीं लगे, इसको लेकर पीपा पुल से रात में भी बाहनों का परिचालन कराया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाये गये हैं दो सौ अतिरिक्त पुलिस बल : पीपा पुल पर रात में वाहनों के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. रात में वाहन चालकों अथवा बाइक चालकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पुलिस की स्पेशल गश्ती लगातार जारी रहेगी. पीपा पुल के रास्ते तेरसिया मोड़, पाया संख्या एक, पाया संख्या 28 के समीप, कोनहारा मोड़ सहित कई स्थानों पर स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा की चौकसी को लेकर जिला प्रशासन ने तीन शिफ्टों में पुलिस बल की तैनाती की है. उधर सेतु पर भी पाया संख्या आठ और एक के बीच पुलिस की तैनाती की गयी है, ताकि वन-वे-ट्रैफिक एरिया में वाहनों के परिचालन में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.
छोटे वाहनों को पीपा पुल से होकर जाने की हुई व्यवस्था
व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी
सेतु पर यातायात की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए एसपी राकेश कुमार सेतु पर पहुंचे. उनके साथ एएसपी रशीद जमां, ट्रैफिक डीएसपी राजवंश सिंह, पटना के ट्रैफिक डीएसपी, गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार भी सेतु के पाया संख्या आठ के समीप डायवर्सन का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये.
इसके बाद एसपी तेरसिया मोड़ के समीप पीपा पुल से आने वालों वाहनों के दबाव का जायजा लिया. एसपी ने पीपा पुल और सेतु पर निर्बाध रूप से वाहनों को चलाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement