लालगंज : करताहां जगदीशपुर गांव स्थित जगदंबा स्थान के पास बुधवार को अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मार दी. घायल आलोक कुमार सराय स्थित भारती फाइनेंस लिमिटेड के कैश कलेक्शन का काम करता है. वह गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के शीषवार गांव का रहने वाला है.
घटनास्थल करताहां थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है. घटना को बिना नंबर की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. आलोक को जांघ में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे लालगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार आलोक सराय से करताहां के लिए निकला था. वहारं से ग्राहकों से कलेक्शन करने के बाद बाइक से दूसरे गांव की ओर जा रहा था. रास्ते में करताहां जगदीशपुर गांव के पास एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. अपराधियों