दुस्साहस. बाइक लूटने के प्रयास में घटना को दिया अंजाम
Advertisement
लुटेरों ने ग्रामीण को मारी गोली
दुस्साहस. बाइक लूटने के प्रयास में घटना को दिया अंजाम बचाने के लिए पहुंचा था ग्रामीण सराय : महुआ थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे सशस्त्र अपराधियों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रानी पोखर चौक के समीप एक अस्पताल कर्मचारी का बाइक लूटने का प्रयास किया और कर्मचारी के चिल्लाने पर उसे […]
बचाने के लिए पहुंचा था ग्रामीण
सराय : महुआ थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे सशस्त्र अपराधियों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रानी पोखर चौक के समीप एक अस्पताल कर्मचारी का बाइक लूटने का प्रयास किया और कर्मचारी के चिल्लाने पर उसे बचाने आये ग्रामीण को गोली मार कर हाजीपुर की ओर भाग निकले. घटना लक्ष्मीपुर बखरी गांव में हुई. जानकारी के अनुसार, पातेपुर अस्पताल में पदस्थापित कर्मचारी लव कुमार के साथ अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब वह हाजीपुर की ओर अस्पताल से लौट रहे थे. उक्त अस्पताल कर्मी एवं ग्रामीण सत्यम कुमार को अपराधियों ने घायल कर दिया.
दोनों घायलों को ईलाज के लिए यहां सदर अस्पताल लाया गया. अपराधियों ने पिस्तौल की बट से सिर पर मार कर अस्पताल कर्मी को घायल करने के बाद उसके पैकेट से रुपये एवं एटीएम कार्ड छीन लिये और बाइक छीनने का प्रयास कर ही रहे थे कि ग्रामीण सत्यम कुमार ने वहां पहुंच कर उसकी मदद करनी चाही. इसी बीच अपराधियों ने शंकर सिंह के पुत्र सत्यम के बायें पैर में गोली मार दी. अस्पताल कर्मी पातेपुर थाना क्षेत्र के कुमार वाजितपुर गांव के रामजी मिश्रा का पुत्र है.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने महुआ थाने को दी और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. महुआ थाने के एएसआइ शैलेश तिवारी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सत्यम के बायें पैर में गोली लगी थी. उसके पैर का ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी है. अब वह खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement