हाजीपुर : महुआ थाना क्षेत्र के चेहराकला के शेरपूर प्यारे गांव में रविवार की देर शाम पिकअप वैन व बाइक की ठोकर में बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के बारे में लोगों से पूछताछ की. शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेकर आयी. इधर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रविवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंच कर जम कर हंगामा किया.
उनका आरोप था कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बीना छानबीन किये शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आ गयी. जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पता चला की पुलिस शव को लेकर अपने साथ सदर अस्पताल लेकर गयी है. इधर मृतक के परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गयी. मृतक 18 वर्षीय नितेश कुमार चेहरकाला निवासी उपेंद्र राय का पुत्र था.