बिदुपुर : प्रखंड थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो नाबालिग लड़की समेत एक महिला के अचानक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दोनों अपहृत के परिजनों ने थाने में दो अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एक ओर थाने के खानपुर पकड़ी गांव के राम नारायण सिंह ने अपनी पोती अंजली कुमारी एवं दीप शिखा कुमारी के अचानक गत 01 अप्रैल से ही घर से गायब होने की सूचना थाने को दी. आवेदन में आरोप है कि दोनों नाबालिग लड़की बीते 01 अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गयी.
काफी खोज बीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला. वहीं दूसरी ओर खजवत्ता गांव के सरोज भगत ने अपनी पत्नी शोभा देवी के गत 4 अप्रैल से ही शादी की नियत से बहलाफुसला कर अपहरण कर लेने की सहदेई थाने के कुम्हरकोल गांव के राजेश पासवान के विरूद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.