बिदुपुर : अगलगी से हुए फसल क्षति के लिए किसानों को शीघ्र ही फसल क्षति मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जायेगी. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को हुई भीषण अगलगी की घटना से पीड़ित किसानों से मिलने के दौरान रुस्तमपुर गांव में कहीं. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी आला अधिकारियों से सूची तैयार कर जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मालूम हो कि राघोपुर प्रखंड में बीते रविवार को अचानक तेज पछुआ हवा के कारण लगी आग के कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जल कर स्वाहा हो गयी थी.
वहीं, पहाड़पुर में तीन दिन पूर्व 35 घरों में लगी आग के कारण भी लाखों की क्षति पहुची थी. किसानों की तबाही की खबर सुनने के बाद क्षेत्र के विधायक सह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे राघोपुर दियारा पहुंचे. प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया. सबसे पहले उप मुख्यमंत्री का काफिला रुस्तमपुर पहुंचा. किसानों से घटना की जानकारी ली गयी. अधिकारियो को आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ़ भोला राय से उपमुख्यमंत्री ने आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री का काफिला मलिकपुर पहुंचा. वहां भी किसानों के दर्द की कहानी सुनी. वहां भी पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये. इसके बाद वे रामपुर गए. रामपुर के बाद उप मुख्यमंत्री का काफिला पहाड़पुर पूर्वी में पहुंचा. वहां तीन दिन पूर्व हुए अग्नि कांड के पीड़ितों से उनका हाल-चाल पूछा गया.