11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर जन वेदना पंचायत लगायेगी कांग्रेस

कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में तैयारी पर हुई चर्चा हाजीपुर : नोटबंदी से जनता को हुई परेशानी को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन वेदना पंचायत आयोजित की जायेगी. पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. निर्धारित कार्यक्रम के […]

कांग्रेस जिला कमेटी की बैठक में तैयारी पर हुई चर्चा

हाजीपुर : नोटबंदी से जनता को हुई परेशानी को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन वेदना पंचायत आयोजित की जायेगी. पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी को वैशाली विधानसभा, 12 को महुआ, 13 को महनार, 14 को राघोपुर, 15 को पातेपुर, 16 को राजापाकर, 18 को लालगंज एवं 19 फरवरी को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में जन वेदना पंचायत का आयोजन होगा. नगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने की. बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम के जिला प्रभारी बनाये गये महेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे. बैठक में कहा गया कि नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 50 दिनों का समय मांगा था. 50 दिनों से अधिक बीत गये, लेकिन इससे लोगों की परेशानी कम नहीं हुई.
मौके पर प्रयाग सिंह कुशवाहा, संजय मिश्रा, राकेश नंदन, कुमार गौतम, अमित कुमार बबलू, मीणा देवी, मुन्ना सिंह,प्रेम सागर यादव, कौशल किशोर सिंह, नवीन कुमार चौधरी
समेत अन्य उपस्थित थे. जिला प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को रजिस्टर्ड डाक द्वारा जगह-जगह से पत्र भेजा जायेगा, जिसमें उनसे नोटबंदी से जुड़े सवाल के साथ जनता की वेदना सुनने, देखने के लिए आने का बुलावा भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें