28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

888 बोतल शराब के साथ दो धराये

दबिश. कर्णपुरा गांव स्थित एक घर में मारा छापा गिरफ्तार धंधेबाजों में एक महिला भी शामिल जब्त सभी 888 बोतलों पर अंकित है सेल फॉर वनली इन हरियाणा हाजीपुर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर 28 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस […]

दबिश. कर्णपुरा गांव स्थित एक घर में मारा छापा

गिरफ्तार धंधेबाजों में एक महिला भी शामिल
जब्त सभी 888 बोतलों पर अंकित है सेल फॉर वनली इन हरियाणा
हाजीपुर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर 28 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस सिलसिले में दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज में एक महिला भी शामिल है. बरामद विदेशी शराब इंपिरियल ब्लू और रॉयल स्टैग ब्रांड की है. जब्त सभी 888 बोतलों पर सेल फॉर वनली इन हरियाणा अंकित है. गिरफ्तार बिंदा चौधरी और रागिनी कुमारी कर्णपुरा गांव के रहने वाले हैं. उत्पाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कर्णपुरा गांव स्थित एक घर में शराब की बड़ी खेप उतारी गयी है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर इंस्पेक्टर अजय शंकर सहाय के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार और सैप जवानों की एक टीम का गठन किया गया. टीम गुरुवार को दोपहर कर्णपुरा गांव में पहुंची. धंधेबाज बिंदा चौधरी के घर की तलाशी ली गयी. हालांकि वहां से टीम को महज एक बोतल शराब बरामद हुई. मौके पर पुलिस ने बिंदा चौधरी को धर दबोचा. इसके बाद धंधेबाज की निशानदेही पर टीम ने पास ही स्थित रागिनी कुमारी के घर की घेराबंदी कर तलाशी की.
इसी क्रम में सीढ़ी घर के नीचे छिपा कर रखी गयी 28 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने गृहस्वामी रागिनी देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ से इस बात का खुलासा हुआ कि शराब का अवैध धंधा बिंदा चौधरी करता था. पुलिस से बचने के लिए बिंदा चौधरी ने पड़ोसी रागिनी कुमारी के घर में शराब छिपा कर रखा करता था. ग्राहकों की मांग के अनुसार वह उसी घर से शराब ठिकाने पर पहुंचाया करता था.
पूछताछ के बाद भेजा जायेगा जेल
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में गुरुवार को छापेमारी की गयी है. 28 कार्टन में छिपा कर रखी गयी 888 बोतलों में 247.14 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. सभी बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा अंकित है. इस सिलसिले में एक महिला सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
गुंजेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें