हाजीपुर/राजापाकर : बिहार में हाजीपुर के राजापाकर में प्रेम विवाह कर सुखमय जीवन व्यतीत करने का प्रेमी युगल का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब लड़की के घरवालों ने प्रेमी के घर पर हमला बोल कर न केवल लड़की को घर से घसीट कर ले गये, बल्कि प्रेमी के घर को फूंक दिया. घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में बुधवार की देर रात में घटी. घटना के विरोध में आज सुबह ग्रामीणों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 पर बनारसी चौक के समीप टायर जला कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर के सीओ प्रकाश गौरव के नेतृत्व में राजापाकर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय मुखिया नीलम भारती और राजद के प्रदेश सचिव राजीव रंजन भी वहां पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर एनएच से जाम हटवाया. इस संबंध में राजापाकर थाने में गृहस्वामी व प्रेमी के पिता पुदीना राय के आवेदन पर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी.
जानकारी के अनुसार बाकरपुर पंचायत के संतोष कुमार को जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद गांव की एक लड़की से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई. दोनों की आंखें चार हुई और दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे. प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों शादी रचा कर सुखमय जीवन जीने का निर्णय कर लिया. बीते 28 नवंबर को दोनों घर से भाग कर कोर्ट में शादी रचा ली. शादी रचाने के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे.
इधर लड़की पक्ष के लोगों को प्रेम विवाह नागवार लगने लगा. बुधवार को लड़की के परिजन और रिश्तेदार प्रेमी संतोष के घर पहुंच गये. अपनी दबंगता दिखाते हुए लड़की को घर से खींच ले गये. इससे भी उनलोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो देर रात संतोष के घर पर हमला बोल दिया.आग लगाकर घर को फूंक दिया. आगजनी के घटना में घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. लाखों रुपये के सामान अग्नि की भेंट चढ़ गये. घटना को लेकर गुरुवार की सुबह ग्रामीण सड़क पर उतर गये और एनएच को जाम कर दिया.