9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूचड़खाने को लेकर किया हंगामा

भगवानपुर व गाेरौल थानों के वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस को खदेड़ा गोरौल/भगवानपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव में शुक्रवार अहले सुबह अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मांस लेकर जा रहे चार लोगों को बंधक बना लिया. उग्र लोगों ने उनकी बाइक ओर साइकिल में आग […]

भगवानपुर व गाेरौल थानों के वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस को खदेड़ा
गोरौल/भगवानपुर : गोरौल थाना क्षेत्र के हुसेना खुर्द गांव में शुक्रवार अहले सुबह अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मांस लेकर जा रहे चार लोगों को बंधक बना लिया.
उग्र लोगों ने उनकी बाइक ओर साइकिल में आग लगा दी. घटनास्थल पर पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गोरौल और भगवानपुर थानों के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर पुलिस को वहां से खदेड़ दिया. स्थिति बिगड़ता देख आनन-फानन में डीएम और एसपी भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गये. इसी बीच उग्र लोगों ने बूचड़खाने पर हमला बोल दिया और वहां बांधे गये मवेशियों को खोल कर भगा दिया. लोग पुलिस अफसरों के सामने ही नारेबाजी करने लगे. इसके बाद आसपास के थाने और जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को वहां बुलाया गया.
एसपी द्वारा लोगों की समस्या सुनने और उसके निष्पादन का आश्वासन दिये जाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इसके बाद डीएम रचना पाटील की अध्यक्षता में गांव के ही पंचायत भवन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता की बैठक बुलायी गयी. डीएम ने गांव में शांति-व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की. एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना की जायेगी, जहां पर एक अफसर और चार सैप के जवान तैनात रहेंगे. ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में इस प्रकार की घटना को लेकर दो गुटों के बीच तनाव और हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद प्रशासनिक पहल पर एक कमेटी का गठन किया गया था और बूचड़खाने को बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद बूचड़खाने अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं और पशुओं का वध किया जा रहा है.
डीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने लोगों से कहा कि आप सभी वादा करें कि इस गांव में दुबारा किसी विकास कार्य को लेकर आएं. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पशु मांस के साथ पकड़े गये चारों व्यक्ति को जेल भेजा जायेगा. अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने के संचालक और इस कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें