14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 सूत्री मांगों को लेकर अभाकिम ने दिया धरना

बुधवार को महनार अनुमंडल परिसर में धरना देते अभाकिम के सदस्य. महनार : 12 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा ने महनार अनुमंडल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम के बाद महासभा के एक शिष्टमंडल ने एसडीओ को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया. एसडीओ को दिये गये ज्ञापन में […]

बुधवार को महनार अनुमंडल परिसर में धरना देते अभाकिम के सदस्य.

महनार : 12 सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा ने महनार अनुमंडल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम के बाद महासभा के एक शिष्टमंडल ने एसडीओ को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया. एसडीओ को दिये गये ज्ञापन में भूमिहीन गरीबों को बसने के लिए 10 डिसमिल एवं जोतने के लिए एक एकड़ जमीन देने, सरकारी एजेंसी से किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर धान की खरीद करने, डीजल अनुदान किसानों के खाते में अबिलंब डालने, नोटबंदी से बेरोजगार हुए लोगों को काम देने एवं उनकी आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए एक-एक लाख रुपये उनके खाते में डालने, मजदूर,
किसानों के सभी तरह के ऋण मांफ करने, देसराजपुर मठ की जमीन पर बसे महादलितों को बासकित पर्चा देने, राशनकार्ड से वंचित गरीब लोगों का राशन कार्ड बनाये जाने, नगर के वार्ड 23 के डीलर द्वारा राशन-केराेसिन नहीं देने की जांच कर उचित राशन-केराेसिन दिलवाने सहित 12 सूत्री मांग शामिल थे. धरने को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वेशेश्वर यादव, जिलाध्यक्ष प्रदीप राय, प्रखंड संयोजक रामविलास, जगदीश प्रसाद राय आदि रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें