Advertisement
राघोपुर में नाविक की गोली मार कर हत्या
मृतक रंजीत राय राघोपुर थाने के सैदाबाद गांव का था रहने वाला हाजीपुर/बिदुपुर : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र में रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जेठुली घाट पर शुक्रवार को एक नाविक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना अपराह्न एक बजे की है. मृतक 30 वर्षीय रंजीत राय राघोपुर थाना क्षेत्र के […]
मृतक रंजीत राय राघोपुर थाने के सैदाबाद गांव का था रहने वाला
हाजीपुर/बिदुपुर : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र में रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जेठुली घाट पर शुक्रवार को एक नाविक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना अपराह्न एक बजे की है. मृतक 30 वर्षीय रंजीत राय राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी परमानंद राय का पुत्र था. घटना का कारण नाव के परिचालन का विवाद बताया गया है. परिजनों ने गोली मारने का आरोप चचेरे भाई विन्दा राय पर लगाया है. विन्दा राय भी नाविक है और रुस्तमपुर घाट से कच्ची दरगाह और जेठुली घाट के बीच नाव का परिचालन करता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घाट पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यहां हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. डाक्टर अरविन्द कुमार ने गोली लगे स्थान का पहले एक्स-रे कराया. गोली नाक के सामने लगी थी और कंधे में जाकर फंस गयी थी.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के समर्थक जेठुली घाट पर पहुंच गये और घाट पर स्थित विन्दा राय के घर को फूंक दिया. उसकी नाव में आग लगा दी. घर पर बैठी विन्दा राय की बुढ़ी मां के साथ मारपीट की गयी. घटना को लेकर गांव में तनाव कायम हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और राधोपुर के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मृतक के घर के समीप कैंप कर रहे है.
मृतक के पिता परमानंद राय ने बताया कि रुस्तमपुर घाट और जेठुली घाट के बीच उनकी दो नावें चलती हैं. इन्हीं घाटों के बीच विन्दा राय की भी चार नावें चलती हैं. नाव पर लोगों को चढ़ाने और परिचालन के समय को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. विन्दा राय ने उसे सबक सिखाने और पुत्र की हत्या कर दिए जाने की
धमकी दे रखा था. शुक्रवार को नाव पर यात्री चढ़ाने को लेकर उसके पुत्र रंजीत राय और विन्दा राय के बीच पहले नोक-झोंक हुई. दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसी दौरान विन्दा राय ने कट्टा से गोली चला दी. गोली रंजीत के सिर में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement