9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गये थियेटर व झूले तैयारी. 12 को पर्यटन मंत्री अनीता देवी करेंगी उद्घाटन

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रहा है. मेला के हृदय क्षेत्र कहे जाने वाले खास में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल को काफी बेहतर ढंग से सजाया जा रहा है. 12 नवंबर को विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. मेले का उदघाट्न राज्य के पर्यटन […]

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रहा है. मेला के हृदय क्षेत्र कहे जाने वाले खास में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल को काफी बेहतर ढंग से सजाया जा रहा है. 12 नवंबर को विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. मेले का उदघाट्न राज्य के पर्यटन मंत्री अनीता देवी करेंगी. इस वर्ष मेला 32 दिनो का होगा. मेले के मुख्य पंडाल के मंच से देश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. मेले के अवसर पर होने वाले हरिहर क्षेत्र महोत्सव के अलावे कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस वर्ष मेले मे सर्कस,

मौत का कुआं, थियेटर, झूला का भी आनंद मेला घुमने आने वाले मेलार्थी उठायेंगे. लोगो को किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो इसके लिए स्काउट गाईड के बच्चो के साथ मिलकर सामाजिक संगठन के लोग भी मेले मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने वाले लोगो के लिए पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ घाटो पर साफ-फाई बैरिकेटिंग के साथ-साथ रौशनी की बेहतर व्यवस्था रहेगी. हरिहरनाथ मंदिर परिसर मे न्यास समिति के सदस्यो की ओर से भी पूजा अर्चना करने वाले लोगो के सुविधा को बेहतर तरीके से व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर मे पर्याप्त संख्या मे सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है. मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने बताया कि सभी व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है

कि पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने वाले पुरुष या महिला कीमती आभूषण पहन कर मन्दिर परिसर मे नही आये. घोड़ा बाजार भी मेले मे आने वाले लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहता है. बकरी बाजार, चिड़िया बाजार भी मेले आने वाले लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. सबसे बेहतर ढंग से प्रशासनिक पदाधिकारियो के लिए बनाये जाने वाले अस्थायी शिविर भी मेले का रौनक रहता है.

स्विस कॉटेज विदेशी पर्यटक के लिए बनाये जाते है. जहां इंग्लैण्ड, जापान, फ्रांस, जर्मनी, इटली सहित अन्य देशो के पर्यटक ठहरने के लिए आते है. स्विस काटेज मे फाइव स्टार होटल की तरह सुविधा उपलब्ध रहता है. रेल ग्राम भी मेलार्थियो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

जहां रेलवे के बारे मे विस्तृत जानकारी मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें