कई कलाकार करेंगे शिरकत, चिड़िया बाजार में दिखी भीड़
Advertisement
सौ करोड़ रुपये से अधिक खरीद-फरोख्त का है अनुमान
कई कलाकार करेंगे शिरकत, चिड़िया बाजार में दिखी भीड़ विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम मेले में तैयार किया जा रहा मौत का कुंआ व झूला. मेले में गरम कपड़ों की सजने लगीं दुकानें सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी एवं व्यापारियों के मेले मे आने से मेला दिनोदिन जवा हो […]
विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम
मेले में तैयार किया जा रहा मौत का कुंआ व झूला.
मेले में गरम कपड़ों की सजने लगीं दुकानें
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी एवं व्यापारियों के मेले मे आने से मेला दिनोदिन जवा हो रहा है. मेले मे सुई से लेकर तलवार तक की बिक्री होती है. वही चादर, कम्बल, दरी, कश्मीरी शाल, जैकेट, लकड़ी के साजो-सामान, वही चिड़िया बाजार से लेकर गाय बाज़ार, बकरी बाजार, घोड़ा बाजार, बैल बाजार, सहित अन्य बाजारो मे मेलार्थियो की काफी भीड़ देखा जाता है. जो विभिन्न प्रकार के समानो की खरीददारी करते देखे जाते है. व्यापारियों एवं प्रशासन से जुड़े लोगो का कहना है कि इस वर्ष सौ करोड़ रुपये से अधिक की खरीद बिक्री मेला मे होने का अनुमान है. अभी से ही मेले मे गर्म कपड़ो का दुकान सजने लगा है.
मेले मे आये कम्बल व्यापारी ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर बिक्री होने की उम्मीद है. मेला शुरू होने से लेकर मेला की समाप्ति के बाद भी हमलोगो का दुकान रहता है और हमलोगो का काफी अच्छा बिक्री रहता है. मेला मे हमलोग लगभग 25 सालो से हर साल कम्बल के कारोबार करने आते है. कम्बल व्यापारी ने बताया कि बिक्री तो पहले से काफी ज्यादा होता है. लेकिन अब बचत पहले की तरह नही है. लकड़ी बाजार की रौनक मेले मे काफी बढ जाता है. आम लोगो से लेकर खास लोगो के लिए सभी समान लकड़ी बाजार मे मिल जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement