10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में युवक की पीट-पीटकर हत्या

वैशाली (गोरौल) : प्रेमराज गांव में बुधवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. सुबह युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को एक बाइक भी सौंपी है, जो युवक की बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो […]

वैशाली (गोरौल) : प्रेमराज गांव में बुधवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. सुबह युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को एक बाइक भी सौंपी है, जो युवक की बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक गांव के सियाराम सिंह के घर के पास बाइक खड़ी कर चोरी की नियत से घर में घुसा था. इस दौरान गृह स्वामी की नींद टूट गई और उसने शोर मचा दिया. आसपास के लोग वहां जुट गए और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. कुछ देर बाद युवक की मौत हो गयी. घटना रात में होने के कारण किसी ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी.

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि युवक की मौत पिटाई से हुई है. पुलिस का दावा है कि शव की शिनाख्त होने के बाद युवक की हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.बाइक की हुई पहचान प्रेमराज गांव से बरामद बाइक के मालिक की पहचान कर लिए जाने का दावा गोरौल पुलिस ठोक रही है. प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि काले रंग की टीवीएस बीआर थ्री वन एन-3293 बाइक सराय थाना क्षेत्र के ददन सिंह के पुत्र अनिल सिंह के नाम से है.क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास रत है. शव की पहचान होने के बाद हत्यारों की पहचान कर ली जायेगी. एक पखवारा के अंदर युवक के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें