Advertisement
सड़क पर गड्ढा, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
पटेढ़ी बेलसर. चकगुलामुद्दीन पंचायत के वाया नदी पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया गया पुल का पहुंच पथ पर बना गड्ढा हादसों को निमंत्रण दे रहा है. इस गड्ढा के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस जाती हैं. कई बाइक सवार गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. कई […]
पटेढ़ी बेलसर. चकगुलामुद्दीन पंचायत के वाया नदी पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया गया पुल का पहुंच पथ पर बना गड्ढा हादसों को निमंत्रण दे रहा है. इस गड्ढा के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस जाती हैं. कई बाइक सवार गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. कई ऑटो भी पलट चुका है. लोग घायल भी हो चुके हैं. निर्माण एजेंसी ने काम पूरा होने के बाद एक बार भी इधर देखना मुनासिब नहीं समझा.
जबकि निर्माण के बाद कार्य एजेंसी को सरकार द्वारा तय समय अवधि तक रखरखाव करने की जिम्मेवारी होती है. ग्रामीण रतनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, श्रीराम सिंह, प्रमोद सिंह ने बताया की इस पहुंच पथ को बनाने के समय तय मानक का ख्याल नहीं रखा गया था. संवेदक ने पहुंच पथ बनाते समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा. जिसका खामियाजा अब राहगीर भुगत रहे हैं. इस पुल का उद्घाटन वर्ष 2011 में सीएम नीतीश कुमार ने किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement