7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजग ने सीएम का पुतला फूंका

हाजीपुर : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के विरोध में अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जिला एनडीए के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर सीएम का पुतला फूंकने के पहले गुरुवार को धरना दिया था. पुतला […]

हाजीपुर : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के विरोध में अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जिला एनडीए के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर सीएम का पुतला फूंकने के पहले गुरुवार को धरना दिया था.
पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा की गयी. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. लोजपा जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह उर्फ टुनटुन बाबा ने संचालन किया. विचार प्रकट करते हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर लालू प्रसाद यादव के कथित जंगलराज की लाइन पर चलने का आरोप लगाया. राजग नेताओं ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई में नीतीश सरकार ने मददगार की भूमिका निभायी. शहाबुद्दीन के बाहर आने के बाद सीवान समेत इर्द-गिर्द जिलों में आतंक का वातावरण बन गया है.
राज्य सरकार जमानत के खिलाफ अविलंब सुप्रीम कोर्ट में अपील करे और शहाबुद्दीन को राज्य बदर करे. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद शाही, पूर्व विधायक सतीश कुमार, अभय कुमार डब्ल्यू, मनीष शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि राजेश राजू, कृष्णकांत सिंह, गंगा सिंह, प्रो. अजीत सिंह, बच्ची मिश्रा, प्रो. नीति सिंह, मणि पांडेय, प्रियरंजन आदि ने विचार प्रकट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें