दुस्साहस. बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटने की नीयत से दिया घटना को अंजाम
Advertisement
व्यवसायी के कर्मियों पर फायरिंग
दुस्साहस. बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटने की नीयत से दिया घटना को अंजाम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित बिजली के एक थोक व्यवसायी के कर्मचारियों पर अपराधियों ने लूटने की नीयत से जानलेवा हमला किया. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कर्मचारियों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनके […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित बिजली के एक थोक व्यवसायी के कर्मचारियों पर अपराधियों ने लूटने की नीयत से जानलेवा हमला किया. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कर्मचारियों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. घटना रविवार की देर शाम लगभग 7.45 बजे हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के समीप हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, चौरसिया इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के चार कर्मचारी मारुति कार से महुआ बाजार गये थे. वे लोग कंपनी के नये उत्पाद की बिक्री के लिए व्यवसायियों के साथ बैठक करने गये थे. बैठक के बाद देर शाम उक्त वाहन से हाजीपुर लौट रहे थे.
वाहन पर कटहरा ओपी के चेहराकलां निवासी सुरेंद्र कुमार, नगर थाने के कटरा मुहल्ले के अमित कुमार और सोनू कुमार, गंगा ब्रिज थाने के सहदुल्लहपुर के निवासी सवार थे. जैसे ही कार कन्हौली के पास पहुंची कि बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर कार को रोकने का प्रयास किया. अपराधियों की मंशा भांप कार चालक दाये-बांये करते हुए वाहन को भगाने लगा. कुछ दूर तक अपराधियों ने वाहन का पीछा किया और इस दौरान पांच से छह राउंड गोलियां भी चलायीं. एक गोली वाहन के पीछे शीशे पर लगते हुए आर-पार हो गयी. हालांकि वाहन पर सवार सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गये. चालक वाहन को भगाते हुए सीधे नगर थाने पर पहुंचा और घटना की सारी जानकारी दी.
इधर, कर्मचारियों की सूचना पर व्यवसायी के पुत्र आदेश कुमार नगर थाने पर पहुंचे. उन्होंने घटना के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ की. समाचार भेजे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. उधर, घटना के बाद सदर, औद्योगिक और महुआ थाने की पुलिस थाना क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच में जुट गयी है. जिले के अन्य थानाध्यक्षों को भी घटना के संबंध में वितंतु से संवाद भेजा गया है. इस संंबंध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी के कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया था. अपराधियों द्वारा गोलियां भी चलायी गयी थीं. कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है. नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चालक की सूझ-बूझ से बच निकले वाहन पर सवार सभी कर्मचारी
तीन महीने पहले भी हुई थी कर्मचारी से लूटपाट
चौरसिया इलेक्ट्रिक के कर्मचारी से तीन महीने पहले ही दो लाख 10 हजार की लूट की गयी थी. यह घटना बीते 20 मई को नगर थाना के कटरा मुहल्ले में उस समय हुई थी, जब कंपनी का एक सेल्समैन कंचन कुमार बाजार से रुपये लेकर लौट रहा था. यह घटना भी देर रात लगभग नौ बज कर 45 मिनट पर हुई थी. इस घटना को भी बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement