हाजीपुर : नगर के गांधी आश्रम स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय में मासांत कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ. कवि गोष्ठी की अध्यक्षता पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र राकेश ने की. संचालन साहित्य सचिव मनोरंजन वर्मा ने किया. सचिव भोला नाथ ठाकुर ने कवियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया. कवि गोष्ठी का आगाज करते हुए कवि हरि विलास राय ने अपनी कविता दानवता का जयघोष जहां, बेबस होते है इनसान वहां, अंदर ही अंदर सुलगती है
चिनगारी इनकलाब की सुना कर श्रोताओं की तालियां बटोरीं. विनय कृष्ण ने आज फिर चौराहे पर होता चीर हरण कविता सुनायी. प्रतीक सोनू की रचना कितना सुंदर था वह पल को भी श्रोताओं ने सराहा. ताल-तलैये, पोखर, कुंए और नदियों को सूखते देखा है हमने, रक्त संचय का स्रोत मगर कभी न सूखता, खून चूसने वाले जबकि भरे पड़े हैं पूरी कायनात में संचालक मनोरंजन वर्मा ने यह मर्मस्पर्शी रचना सुनायी.