27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों में छाने लगी है होली की मस्ती

शुरू हुई आयोजनों की धूम हाजीपुर : होली की मस्ती लोगों में छाने लगी है. होली मिलन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. लोग रंग और गुलाल का आनंद उठा रहे हैं. बज्जिका विकास परिषद तथा वैशाली संस्कृति संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होली मिलन सह कवि गोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षाविद प्रोफेसर […]

शुरू हुई आयोजनों की धूम

हाजीपुर : होली की मस्ती लोगों में छाने लगी है. होली मिलन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. लोग रंग और गुलाल का आनंद उठा रहे हैं. बज्जिका विकास परिषद तथा वैशाली संस्कृति संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होली मिलन सह कवि गोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षाविद प्रोफेसर डाॅ नवल किशोर प्रसाद श्रीवास्तव एवं संचालन रवींद्र कुमार रतन ने किया.

डाॅ श्रीवास्तव के अवासीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने होली के महत्व पर चर्चा कर प्रेम और सौहार्द के साथ होगी मनाने की अपील की. डाॅ श्रीवास्त्व ने होली की परंपरा पर विस्तर से चर्चा की.

कवि गोष्ठी में कवियों ने प्रेम, बज्जिका, होली आदि की कविता की ऐसी रस वर्षा की कि लोग झूम उठे. कार्यक्रम में उमाशंकर उपेक्षित, अखौरी चंद्रशेखर, विजय कुमार सिंह, डाॅ विजय विक्रम, हरिविलास राय, शंभु शरण मिश्रा, मुकेश रंजन, डाॅ रमण कुमार, डाॅ मुकुल, सरोज बाला सहाय, सरिता कुमारी आदि ने कविता पाठ किया. अंत में कौशल किशोर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसके पूर्व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया ने फन प्वाईंट रिसॉट सभागार में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सभी दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

दूसरी ओर, वरीय नागरिक सेवा संघ, वागमली द्वारा इ शंकर प्रसाद के नारायणी नगर स्थित अवासीय परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह की अध्यक्षता एवं उद्घाटन अध्यक्ष वीरचंद्र प्रसाद ने की.

श्री प्रसाद ने होली की शुभकामना देते हुए प्रेम व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. इस अवसर काव्य पाठ होली गीत की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम में सचिव वीरेंद्र नाथ शशि, इ राजकुमार प्रसाद, डाॅ आरएन उपाध्याय, डाॅ सीसी गुप्ता, विंदेश्वर शर्मा, डाॅ राम प्रताप राय, मंजु बाला सहाय, विभा उपाध्याय, वीणा देवी, सावित्री देवी समेत अनेक लोग शामिल हुए. आंबेडकर कॉलोनी में दलित प्रकोष्ठ के लोगों ने जम कर होली मनायी.

होली गीत की प्रस्तुति कर खूब झूमे और एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दी. होली मिलन में शामिल लोगों ने प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की अपील की. कार्यक्रम में देवा कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र, राहुल समेत अनेक युवा शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें