हाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को बिहार के दौरे पर है. इसी दिन पीएम मोदी हाजीपुरके सुल्तानपुर गांव में एक सभा को संबाेधित करने वाले थे. हालांकि गांव के किसानों ने कल विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा स्थल से अपनी तैयार कच्ची फसल को काटने से इनकार करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रशासनकेतमामकोशिशों के बावजूदकिसानखेतों से फसल काटने कोतैयारनहीं हुए. खेत खाली नहीं किए जाने के कारण प्रशासन नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल को बदल दिया है. पीएम मोदी अब सुल्तानपुर के बजाय छौकिया मेंसभा को संबोधित करेंगे.
दरअसल, सुलतानपुर के किसानों के गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकीसभा का विरोध करते हुएखेतों सेकच्ची फसल को काटने से इनकारकरदिया था. उनका कहनाथाकि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री यहां पर आएं थे. उस दौरान भी उन्हें अपनी फसलों को काटना पड़ा था. इसके एवज में मुआवजा देने की बात कही गयी थी. लेकिन किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला. किसानों ने इस बार पीएम मोदी की सभा का विरोध करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी फसलों को नहीं काटने देंगे. चाहे उन्हें कितना भी मुआवजा देने की वायदा किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को पटनाहाईकोर्ट के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में भाग लेने केलिएबिहारआने वाले है. इसीदिनवे वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.