17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन घरों की हजारों की संपत्ति हुई स्वाहा

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के चकमारूफ गांव में अलाव की चिनगारी से आग लगने से तीन घर जल कर खाक हो गये. इस अग्निकांड में घर में रखे अनाज, कपड़े, जेवर सहित हजारों की संपत्ति भी जल कर नष्ट हो गयी. ग्रामीणों ने पंप सेट चला कर आग पर काबू पाया. आग से सबसे […]

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के चकमारूफ गांव में अलाव की चिनगारी से आग लगने से तीन घर जल कर खाक हो गये. इस अग्निकांड में घर में रखे अनाज, कपड़े, जेवर सहित हजारों की संपत्ति भी जल कर नष्ट हो गयी. ग्रामीणों ने पंप सेट चला कर आग पर काबू पाया.

आग से सबसे ज्यादा नुकसान सुरेश सहनी को हुआ, उसका पूरा घर, भुसौल में रखे गेहूं एवं सभी सामग्री स्वाहा हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों की तत्परता के बावजूद आग ने तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया. जिस टोले में यह घटना हुई वहां के अधिकतर घर फूंस के हैं. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो पूरा टोला ही स्वाहा हो जाता है. इस अग्निकांड में सुरेश सहनी के अलावा अशरफी सहनी, सकल सहनी का भी घर जल गया.

सूचना मिलते ही सीओ विवेक कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को भेज कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. राजस्व कर्मी ने बताया कि जल कर नष्ट हुई संपत्ति का आकलन तैयार कर रिपोर्ट भेजी जा रही है.

जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राजकिशोर सिंह ने अग्निपीड़ित परिवार से मिल कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.उन्होंने पीड़ित परिवार के बीच चूड़ा-गुड़ का वितरण किया. उनके साथ जिला पार्षद संजय राय, मुखिया संजय यादव, पवन कुमार सिंह, चंदेश्वर सिंह, सुभाष यादव थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें