चेहराकलां : कटहरा पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गत रात छापेमारी में चार शातिर वाहन लुटेरों को चोरी की 17 बाइक एवं एक टेंपो के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये वाहन लुटेरों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रविवार शाम तक 17 बाइकें व एक टेपों बरामद किये जा चुके थे.
Advertisement
चोरी व लूट की 17 बाइकें बरामद, चार धराये
चेहराकलां : कटहरा पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गत रात छापेमारी में चार शातिर वाहन लुटेरों को चोरी की 17 बाइक एवं एक टेंपो के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये वाहन लुटेरों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रविवार शाम तक 17 बाइकें व एक टेपों बरामद किये जा […]
लगातार फेंकी गयी लावारिस बाइक : इस छापेमारी की खबर क्षेत्र में जैसे ही फैली सुमेरगंज, करहटिया बुजुर्ग व खाजेचांद छपरा समेत ओपी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में खुले मैदान, चौर, नहर आदि में लावारिस अवस्था में बाइकें फेंके जाने की खबर पुलिस को लगातार मिलने लगी. आलम यह था कि रविवार शाम तक 17 बाइकें व एक टेंपो समेत डेढ़ दर्जन वाहन बरामद किये जा चुके थे. बताया गया कि पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी से डर कर चोरों ने चोरी की गाड़ियां खुले सुनसान क्षेत्रों में तेजी से फेंकी.
पकड़ाये गिरोह के चार शातिर : स्पेशल ड्राइव में पकड़े गये चार वाहन लुटेरों में कटहारा ओपी क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग निवासी मो बरकत के पुत्र मो आफताब, कैलाकलां निवासी राम विलास पासवान के पुत्र अमोद कुमार पासवान, रसुलपुर फतह निवासी मो अली इमाम के पुत्र मो सिकंदर एवं गोरौल थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी स्व तैयब अली के पुत्र मो रहमत अली शामिल है. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी अनंत कुमार राय, प्रशिक्षु डीएसपी रजनीश कुमार, पुलिस निरीक्षक शशिभूषण सिंह, कटहरा ओपी अध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की.
जाली नोट के धंधे से भी जुड़ा है तार : पकड़े गये वाहन लुटरों व बरामद गाड़ियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ श्री अनंत कुमार राय ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों के विरुद्ध वैशाली जिले के विभिन्न थानों के अलावे मुजफ्फरपुर जिले समेत अन्य सीमावर्ती जिलों के थानों में भी वाहन लूट व जाली नोट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लुटरों में एक पूर्व में जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि उक्त लुटेरों से पूछताछ जारी है. लुटेरों द्वारा बतायी जा रही निशानदेही पर छापेमारी लगातार जारी है.
उन्होंने उम्मीद जतायी है कि वाहन चोरों के अंतरजिला गिरोह के नेटवर्क के संबंध में जानकारी मिलने की उम्मीद है.
छापेमारी टीम को रिवार्ड की अनुशंसा : डीएसपी ने कहा कि पुलिस टीम की सफलता के लिए टीम में शामिल पदाधिकारी को रिवार्ड देने के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुरोध किया जायेगा. पकड़े गये चारों अपराधी 20 से 30 साल की आयु के हैं.
बताया गया कि ओपी क्षेत्र से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में चोरी के वाहन बरामद होना पहला रिकाॅर्ड है.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही गिरफ्तार मो सिकंदर की मां एवं बहन ने आकर अपने पुत्र व भाई को बेगुनाह कहते हुए उसे छोड़ने की अपील की, डीएसपी ने जांच के बाद ही उसे दोषमुक्त होने पर छोड़ने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement