हाजीपुर : शहर के गांधी आश्रम मुहल्ले में अपराधियों ने बुधवार को एक बीडीओ के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद के साथ करीब पांच लाख की डकैती कर ली. पुलिस को चुनौती देते हुए इस भीषण डकैती को उस समय अंजाम दिया गया जब घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर सर्किट हाउस में एडीजी मुख्यालय 10 जिलों के एसपी और डीआइजी के साथ अपराध की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
Advertisement
बीडीओ के घर से पांच लाख की डकैती
हाजीपुर : शहर के गांधी आश्रम मुहल्ले में अपराधियों ने बुधवार को एक बीडीओ के घर से डेढ़ लाख रुपये नकद के साथ करीब पांच लाख की डकैती कर ली. पुलिस को चुनौती देते हुए इस भीषण डकैती को उस समय अंजाम दिया गया जब घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर सर्किट हाउस में […]
बताया गया है कि पांच की संख्या में पैदल ही आये सशस्त्र अपराधियों ने शाम साढ़े पांच बजे ही इस डकैती को अंजाम दिया और बेखौफ होकर पैदल ही निकल गये. सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के गिरोह ने रोसड़ा में कार्यरत बीडीओ हरिशंकर प्रसाद के घर पर धावा बोला. उस दौरान बीडीओ की पत्नी मीना देवी अपने घर की दूसरे मंजिल में अकेली थीं. बताया गया है कि शेष पेज 17 पर
बीडीओ के घर…
बाहर से दरवाजा नॉक कर घर खुलवाने के बाद पांचों अपराधी घर में घुस आये और मीना देवी पर पिस्तौल भिड़ा कर चुप रहने पर विवश कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान एक कपड़े से महिला का मुंह बांध दिया और गोली मारने का भय दिखा कर अलमारी और कमरे की चाबी ले ली. बाद में अपराधियों ने महिला को बाथरूम में बंद कर दिया और अलमारी को खोल कर उसमें रख एक लाख 50 हजार रुपये नकद के अलावा सारे गहने ले लिये.
अपराधियों ने बारी-बारी से सभी कमरे में रखे ब्रीफकेश, बक्शे और अलमारी को खोल कर उसमें रखे गहने-जेवर के अलावा अन्य कीमती सामान लूट लिये और महिला को हल्ला करने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए आराम से निकल गये. बताया गया है कि पांचों अपराधियों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच की थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement