हाजीपुर/ भगवानपुर/ सराय : सराय थाना क्षेत्र के भोजपट्टी गांव में एक युवक का शव पोखर में मिलने की खबर आग की तरह फैल गयी.
सूत्रों के अनुसार भोजपट्टी गांव के समीप एक पोखर में 45 वर्ष के अज्ञात युवक की हत्या कर शव की पहचान छुपाने की नीयत से अपराधी फेंक कर फरार हो गये. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखर में शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया और ग्रामीणों की सूचना पर सराय पुलिस ने पोखर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छान-बीन कर रही है.