11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा का स्वागत

हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से पूर्ण शराब बंदी की घोषणा किये जाने का जनता के विभिन्न हिस्सों ने स्वागत किया है. जिला जदयू के जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं. चुनाव के पूर्व की गयी पूर्ण शराब बंदी को अगले वित्तीय वर्ष […]

हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से पूर्ण शराब बंदी की घोषणा किये जाने का जनता के विभिन्न हिस्सों ने स्वागत किया है. जिला जदयू के जिलाध्यक्ष देव कुमार चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं. चुनाव के पूर्व की गयी पूर्ण शराब बंदी को अगले वित्तीय वर्ष से लागू करने की घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है.

इस निर्णय से समाज के हर तबके में हर्ष का माहौल है. स्वागत करने वालों में अरविंद कुमार राय, ताहिर हुसैन, उमेश चंद्र कप्तान, मनोज कुमार पांडेय, विनोद कुमार राय, रवि चौरसिया, जीवनाथ सिंह, कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकेश रंजन, युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय पटेल, प्रधान महासचिव अधिवक्ता रंजीत कुमार आदि प्रमुख हैं.

महिलाओं में फैली खुशी की लहर : मुख्यमंत्री द्वारा सत्ता संभालते ही चुनाव के दौरान महिलाओं से किये अपने वायदे पूरा कर बिहार में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा किये जाने से सबसे ज्यादा महिलाओं में खुशी है.
जदयू किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं तिरहुत प्रमंडल की प्रभारी अनिता कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो कहा, वह पूरा कर दिखा दिया. इससे विरोधियों को सीख लेनी चाहिए. वहीं महिला नेत्री एवं जिला पार्षद नाजिया नाज ने कहा है कि पूर्ण शराब बंदी की घोषणा से गरीब एवं कमजोर वर्ग के परिवारों की आर्थिक मजबूती आयेगी.
कांग्रेस की जिला सचिव एवं महिला अधिवक्ता ममिता राय ने कहा कि एक तरफ तो नशे की लत का बुरा असर समाज में पड़ रहा था, वहीं मजदूर वर्ग की आमदनी का एक बड़ा हिस्सा शराब पर खर्च हो जा रहा था. शराब बंदी से उन मजदूर परिवारों में आमदनी बढ़ेगी और उनके परिवारों में खुशियां लौटेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें