हाजीपुर : शहर के गांधी आश्रम मुहल्ले में एक आम रास्ता को दीवार खड़ा कर घेर देने का आरोप लगाते हुए नागरिकों ने न्याय की गुहार लगायी है. नागरिकों ने आरोप लगाया हैं कि मुहल्ला के खाता 153 खेसरा 195 क, ख, ग, घ के अंश में स्थित आम रास्ता जो लगभग आठ दशक से अस्तित्व में है, को मुहल्ले का विशुनदेव राय निजी जमीन बताते हुए दीवार खड़ी कर रहे हैं
और विरोध करने पर लोगों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं . नागरिकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मामले की जांच करा कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता प्रमोद कुमार, शोभा देवी, राकेश कुमार, रतन कुमार, दुर्गेश कुमार, देव कुमार सिंह रंजीत कुमार राय, विनय राय, अजय राय आदि शामिल थे.